धरहरा(संवाददाता):-लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के भीखाकीता गांव से पुलिस ने एक धंधेबाज को 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भीखाकीता निवासी अधिक मांझी गांव में सड़क किनारे अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भीखाकीता गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने लगा। तभी पुलिस ने खदेड़ कर धंधेबाज को 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।