बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तीन बटिया चौक बरियारपुर से लेकर रेल ओवर ब्रिज जाने वाली सड़क की स्थिति इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। तीन बटिया चौक के समीप उक्त सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जहां पिछले कई दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण जलजमाव बना रहता है। जिससे वाहन के दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बरियारपुर बाजार में सड़कों की स्थिति गड्ढे नुमा होने के कारण वाहन चालकों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है। साथ ही पैदल यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की बरियारपुर तीन बटिया चौक के समीप सड़कों पर गड्ढे होने के कारण खासकर बरियारपुर स्टेशन एवं खड़गपुर की ओर जाने वाले वाहनों एवं यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
