फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में शुक्रवार को 218 लोगों के स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन 137,rt-pcr 71 व ट्रुनेट 10 कुल 218 लोगों का स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नहीं पाए गए।rt-pcr 71 जो जाँच के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भागलपुर व ट्रुनेट 10 जो जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजा जाएगा।
