प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर में 6 माह पूर्व दंत रोगियों के इलाज के डेंटल चेयर लगाया गया था।लेकिन पीएचसी बरियारपुर में दंत चिकित्सक के अभाव में डेंटल चेयर व अन्य सामान धूल फांक रही है।लोगों को दंत चिकित्सा के लिए लोगों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।इस संबंध में जिला शाल्य चिकित्सा पदाधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही दंत चिकित्सक उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन अभी हमारे पास दंत चिकित्सक उपलब्ध नहीं है।जबकि पीएचसी में डेंटल चेयर लगने से पूर्व दंत चिकित्सक उपलब्ध थें।परन्तु डेंटिस्ट की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल मुंगेर में हो जाने से दंत मरीजों को काफ़ी परेशानी हो रही हैं।
