बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 459 वां रैंक हासिल कर राजस्व अधिकारी बनने वाली बरियारपुर बस्ती निवासी सविता कुमारी शुक्रवार की सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस से अपने गांव बरियारपुर स्टेशन पहुंची। जहां ग्रामीणों ने फूलो की माला पहनाकर इनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान लोगों का काफी जमावड़ा लगा जहां लोग शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना भुल गए और कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई।जहां बरियारपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी में सवार होकर बैंड बाजे के साथ बरियारपुर बाज़ार होते हुए अपने घर बरियारपुर बस्ती गई।
