ननिहाल में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे खगड़िया जिला परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह अगुवानी डुमरिया निवासी पिंटू मंडल के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत शनिवार को गंगा में डूबने से हो गई। अंकित बंगाली टोला गंगा घाट पर स्नान करने गया था जहां स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गई। डूबे बालक के शव की खोजबीन जारी है।एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन जारी।
