रविवार की रात 9 बजे के करीब बरियारपुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर आशा टोला गांव के समीप बाइक और जुगाड़ गाड़ी की टक्कर में बाइक सवार दिलखुश व प्रेम कुमार व विजयनगर निवासी घायल हो गए।घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी।इस सम्बंध में पूछने पर बाइक चालक ने बताया कि वे अपने आवास से नया छावनी अपने रिस्तेदार कर घर जा रहे थे कि आशा टोला गांव के समीप एक जुगाड़ गाड़ी के अचानक मोड़ने के कारण ये घटना हुई।इस संबंध में बरियारपुर थाना के एस आई ललन राम ने बताया दोनो की जाँच की जा रही हैं।
