धरहरा(संवाददाता):-भारतीय स्टेट बैंक देश के धरोहर को संजोए रखने के लिए हमेशा से विकास कार्यो मे सहयोग देकर देश एवं समाज की उन्नती के लिए मील का पत्थर साबित हुए है और इसी कडी़ का एक और उदाहरण विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को संजोए रखने के लिए धरहरा स्टेट बैंक शाखा के कर्मचारियो ने धरहरा मे पाँच बेशकीमती पौधे लगाकर लोगो को वृक्षा रोपण के लिए प्रेरित किया । स्टेट बैक धरहरा के शाखा प्रबंधक प्रभाकर कुमार आर्य , दीपक कुमार , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारीयो ने पाँच बेशकीमती पौधा लगाते हुए स्टेट बैंक के ग्राहको को कहा कि" जहाँ साँसे हो गई कम आए वृक्ष लगाए हम " जिससे पर्यावरण को संरक्षित करते हुए लोगो के जीवन को बचाया जा सके । बैंक कर्मीयो ने कहा कि स्टेट बैंक हमेशा अपने ग्राहको को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है जिससे क्षेत्र एवं ग्राहको को हर मुमकिन सहायता की जा सके ।