प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में तीन ही चिकित्सकों के भरोसे चल रही है स्वास्थ्य सेवा।जहाँ पीएचसी के अंतर्गत सात उपकेंद्र भी चल रही हैं।परंतु यहां तीन ही चिकित्सक पद स्थापित हैं। गौरतलब बात है 21 मई 2021 को यहाँ औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा था कि मैं दो दिनों के अंदर स्वास्थ्य सेवक रूप में दो चिकित्सक व एक एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने की बात कहकर चले गए।परन्तु 29 मई 2021 तक कोई सुख सुविधा नादरत दिख रही हैं। जहां बरियारपुर प्रखंड की कुल आबादी लगभाग 1 लाख 25 हज़ार से अधिक है। इस प्रखंड में कुल 11 पंचायत है। बरियारपुर पीएचसी में मात्र तीन डॉक्टर हैं।वहीं महिला डॉक्टर भी नही हैं।