शनिवार की देर शाम बरियारपुर चौक बाज़ार पर सघन दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया।वाहन चालकों में अफरा तफरी का मौहल।वाहन जाँच का नेतृत्व एस आई सब्बीर खां कर रहें थें।वाहन जाँच के क्रम में एक वाहन चालक को पकड़ा गया।जिसे ₹500 दंडित किया गया।इस आशय की जानकारी एस आई सब्बीर खां ने दी।उन्होंने कहा वाहन चालक के पास हेलमेट नही था।इसलिए उनसे ₹500 दंडस्वरूप लिया गया।
