धरहरा(संवाददाता):- हल्की बारिश से ही नक्सल प्रभावित ईटवा की सड़क नालों में तब्दील हो गया । धरहरा प्रखंड के ईटवा महादलित टोला के पास दशरथपुर-बंगलबा मुख्य सड़क नालों के गंदे पानी से नरक की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि ईटवा के महादलित टोला के घरों का पानी बहाने के लिए दशरथपुर-बंगलबा मुख्य सड़क के किनारे-किनारे नालों का निर्माण किया गया था, परंतु जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण यह नाला निर्माण के समय ही टुटने लगा ।नालों के उपर स्लेप न होने के कारण नाला कचड़ों से भर गया, जिससे हल्की बारिश मे ही नाला का सारा गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा । आज आलम यह है कि ग्रामीणों सहित राहगीरों को इस नरक से होकर गुजरना पड़ता है। ईटवा के समाजसेवी अनमोल मिश्रा ने बताया कि नाला बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है,क्योंकि ईटवा महादलित बस्ती से लेकर ईटवा हटिया चौंक तक जगह-जगह नाला कुछ ही महीनों में टूटना शुरू हो गया था किन्तु इस मार्ग से प्रखंड के पदाधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है किन्तु इस पर किसी का भी नजर नहीं गया है। ग्रामीणो ने महादलित बस्ती ईटवा मे जीर्णशीर्ण पडे़ नाला का निर्माण व साफ - सफाई कराने की माँग धरहरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन से किया है ।