धरहरा(संवाददाता):-शुक्रवार को धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा चौक पर चाय दुकानदार ने पचरुखी निवासी प्रकाश शर्मा को मारकर जख्मी कर दिया । घायल पचरुखी निवासी प्रकाश शर्मा ने मारपीट के मामले मे तीन लोगो के विरुद्ध धरहरा थाना मे लिखित आवेदन दिया है । पीडि़त ने बताया कि जब मै सुबह अपने घर पचरुखी से चलकर जमालपुर दवाई लेने के लिए चला तो ईटवा चौक पर स्थित चाय दुकानदार जितेन्द्र चौधरी ने मेरे साथ गाली -ग्लौज करने लगा । गाली -ग्लौज का विरोध किया तो ईटवा निवासी जितेन्द्र चौधरी , क्रार्तिक चौधरी , रंजीत चौधरी ने मारपीट प्रारंभ कर दिया । जितेन्द्र चौधरी ने हमे लोहे के रड से वार किया जिसमे मेरा दाहिना हाथ की हथेली जख्मी हो गया ।कार्तिक चौधरी ने मेरे पाकेट मे रखे दस हजार रूपया निकाल लिया एवं मारपीट के क्रम मे सड़क पर गिरा मोबाईल रंजीत चौधरी ले लिया और गाली - ग्लौज करते हुए कहा कि ज्यादा बोलोगे तो हरिजन केश मे फसाकर जेल भेज देगे और जल्दी तुम्हारा बेल भी नही होगा ।मै किसी प्रकार से ईटवा चौक से भागकर अपना जान बचा पाया ।पीडि़त प्रकाश शर्मा ने धरहरा सामुदायिक केन्द्र मे अपना प्राथमिक उपचार कराया । धरहरा पुलिस घटना की तहकिकात मे जुट गई है ।