बरियारपुर प्रखंड के टीनबटिया चौक पर शुक्रवार को बरियारपुर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।एएसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में चले चेकिंग के दौरान दो पहिए, चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई। साथ वाहन चालकों से वाहनों का कागजात की जांच करते हुए सभी वाहन चालकों को अपने पास कागजात रखने का निर्देश दिया। दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाने, ट्रिपल सवारी ना करने का भी निर्देश दिया। पुलिस ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले एवं बगैर मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को भी चेतावनी दी गई।जाँच के क्रम में 13 बाइक चालकों को पकड़ा गया जिनसे ₹7000 दण्डित किया गया।
