• मास्क, हेलमेट व कागजात की हुई जांच आज बरियारपुर पुलिस द्वारा एएसआई भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बरियारपुर टीनबटिया पर हेलमेट व मास्क को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए मास्क लगाने पर जोर दिया गया। साथ ही दुर्घटनाओं से बचने के लिए बाईक चलाते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया। इस दौरान वाहनों के कागजातों की भी जांच की गई।इस दौरान एक बाईक चालक को बिना हेलमेट पहने बाईक चलाते पकड़ा गया। जिसका ₹500 का चालान काटने के बाद छोड़ा गया। इस दौरान एएसआई भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मास्क और सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही बेवजह बाजार या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लोग ना जाएं। सावधानी ही महामारी से बचाव का सरल उपाय है।