बरियारपुर प्रखंड में सोमवार की देर शाम धूल भरी आंधी आने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर भारी उमस के कारण जनजीवन प्रभावित था। लेकिन शाम को लोगों को उमस से काफी हद तक राहत मिली।आधी के साथ बारिश से मौसम में कुछ हद तक और ठंडक आई।वही अंधी आने के बाद प्रखंड 5 बजे से 8:30 तक बिजली आपूर्ति बाधित।
