बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड के मुख्य बाज़ार में बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर के समीप लगी जाम।बरियारपुर बजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से शहरवासी परेशान हैं। जैसे ही वाहन तीनबटिया चौक के पास पहुंचती है, वहां जाम में फंस जाती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम की दो प्रमुख वजह है। पहली वजह तो अतिक्रमण है। सड़क के किनारे लगी दुकानों से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। दूसरी वजह तीखा मोड़ है, जहां दोनों ओर से बड़ी वाहनों के आने पर जाम लग जाता है। तीनबटिया चौक से बादशाही पुल तक प्रतिदिन जाम की स्थिति रहती है। जाम में लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल अबतक नहीं किया गया है। इसके कारण लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है। यदि शीघ्र ही इस समस्या का निदान नहीं निकाला गया तो लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
