बरियारपुर प्रखंड के चौक बाज़ार में आज देर शाम तक ए एस आई शिकेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में संघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।जहां आने जाने वाले दो पहिया वाहनों की कागजात,हेलमेट व मास्क आदि की जांच की गई।जाँच के क्रम में दो बाइक चालक बिना हेलमेट के बाइक चलाते पड़के गए।जिनसे दंडस्वरूप ₹1000 जुर्माना वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया।वही वाहन चालकों को प्रशासन द्वारा सलाह दी गई कि सड़क सुरक्षा का पालन करते हुए वाहन चलाये।
