धरहरा(संवाददाता):-धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव में रविवार की रात मजदूर पंकज मंडल की हुई निर्मम हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।धरहरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि मृतक की पत्नी पिंकी देवी के बयान पर गांव के ही सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें धरहरा थाना ने तत्परता दिखाते हुए तीन नामजद आरोपित चंदर मंडल, संजीव कुमार तथा छोटू कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।