एन डि आर अफ टीम के अथक प्रयास के बाद लापता युवक को ढूंढने में मेरी सबसे बड़ी कामयाबी खगड़िया जिला परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत अगवानी सुल्तानगंज गंगा घाट पर बीते दिन लापता युवक की सबको एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आखिर का अथक प्रयास करने के बाद उसे ढूंढ लिया गया है जिसका इसका अंतिम संस्कार करने के लिए विधिवत व्यवस्था किया जा रहा है खगरिया मोबाइल वाली न्यूज़ के लिए मैं रविंद्र कुमार धन्यवाद
