सोमवार को सरकार के निर्देशानुसार शाम 6:00 बजते ही नया रामनगर थाना द्वारा दल बल के साथ पहुंचकर सभी दुकानें को बंद करा दिया गया वैसे तो बहुत दुकान शाम 6:00 बजते ही बंद हो चुकी थी पर बची हुई दुकानों को नया रामनगर थाना के एएसआई सत्यदेव सिंह द्वारा मेकिंग कार दुकानों को बंद कराएं और यह भी निर्देश दिए कि सरकार के निर्देश का आप लोग पालन करें शाम 6:00 बजते हैं अपनी दुकान बंद कर दे.
