धरहरा(संवाददाता):-बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह सबौर विश्वविधालय के पूर्व कुलपति सह तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रीय विधायक डाँ मेवालाल चौधरी के कोविड- 19 से मौत से जदयू - भाजपा मे शोक की लहर छा गई है ।भाजपा बुद्धीजीवी मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शम्भु सिन्हा एवं जदयू के पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता राय मंडल ने कहा कि बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधानसभा के स्थानीय विधायक मेवालाल चौधरी के कोविड -19 से मौत से भाजपा, जदयू परिवार ने मुगेंर जिले के एक सच्चा राजग गठबंधन के नेता को खोया है जिसकी भरपाई नही की जा सकती है ।इनकी कमी हमेशा हमलोगो के बीच खलेगी ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
