मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग 80 पर आज ब्रह्मस्थान मंदिर के सामने मुंगेर की ओर से बरियारपुर आ रहे BR 08C 4463 हीरो होंडा बाइक के चालक दिलीप कुमार घर दलहत्त्ता निवासी जो स्वतः अनियंत्रित होकर एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।जिससे उनके सिर में काफ़ी चोट लग गई।जिसे ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में इलाज के लिए ले जाया गया।