धरहरा(संवाददाता):-जनता दल यूनाईटेड के जनाधार को वापस लाने को लेकर पाँच पंचायतो मे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चिरंजीवी सिंह उर्फ मुंगेरी सिंह की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई।नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष का जदयू कार्यकर्ताओ ने हेमजापुर ,बाहाँचौकी,शिवकुण्ड, ईटवा ,अदलपुर मे फुल माला पहनाकर स्वागत किया ।प्रखंड अध्यक्ष चिरंजीवी सिंह ने कहा कि जदयू प्रखंड का ताज जो हमे मिला है वह गुलाब फुल के काँटो का ताज नही है यह बबुल के पेड़ का काँटो भरा ताज है जिस काँटा पर चलकर मैं जदयू संगठन मे गुलाबो का फुल खिलाने आया हूँ ।उन्होने कहा कि संगठन ही जदयू पार्टी की रीढ है संगठन के बिना हमलोग अपने मिशन को कामयाब नही कर सकते है । इसलिए जो पुराने नए कार्यकर्ता है जो भी जदयू के सच्चे साथी है मजबुती के साथ संगठन मे काम करे और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार एवं जमालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री शैलेश कुमार द्वारा बिहार मे विकास की लंबी लकीर खींचे जाने की जानकारी गाँव -गाँव तक पहुँचाए तभी हम बिहार ही नही पुरे हिन्दुस्तान मे जदयू का झंडा लहरा सकते है ।उन्होने जदयू के तमाम साथियो को आश्वस्थ किया कि जिन -जिन साथियो को कोई गिला -शिकवा है बैठकर समाधान किया जाएगा और पूर्व मंत्री के पहल पर हर समस्या का निदान होगा । मौके पर प्रवीण सिंह उर्फ डब्बु , संजय मंडल ,पंकज साह ,रितेश कुमार ,कंतलाल मंडल सहित जदयू संगठन के लोग मौजूद थे ।