बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के गोगरी पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मुखिया वकील यादव से साक्षात्कार लिए है। जिसमें वकील यादव का कहना है कि वह मुखिया बनकर समाज का विकास करेंगे। वह ग्रामीणों के लिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए है जैसी इंदिरा आवास,पेंशन तथा सड़क इत्यादि। जबकि इसके पहले जो मुखिया थे उन्होंने कुछ विकास नहीं किया है। वही मुखिया का कहना है कि वह सरकार के आदेशानुसार जनता के हित के लिए काम करेंगे।सरकार की चिट्ठी रोज बदलती है इसलिए सरकार जैसे जैसे चिठ्ठी भेजेंगे उनके आदेश पर वह समाज का विकास करेंगे। वही कहते है कि वह समाज में अप्रिय घटना नहीं घटने दिए है और अगर घटना घटित भी हुई है तो सब कोई मिलकर बिना थाना पुलिस हुए अपने स्तर पर सुलझा लेते है।इसलिए उनका कहना है कि अगर वह मुखिया बनते है तो वह समाज के विकास में अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगे।