बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी प्रखण्ड के बासुदेपुर पंचायत से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से सरपंच प्रतिनिधि प्रभाकर सुधांशु से साक्षात्कार लिए है। जिसमें प्रभाकर सुधांशु का कहना है कि जनता सर्वोपरि होती है और इन्हे विगत 5 वर्ष से जनता के द्वारा जो सत्ता मिली है,उसमें उन्होंने कोशिश किया है कि वह अच्छे से काम करे। उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में अगर रिकॉर्ड को देखा जाए तो इनके पंचायत में उस दौरान अपराध की संख्या बहुत कम हुई है। विगत 5 वर्ष में ज्यादा से ज्यादा केस की संख्या बारह या तेरह हुई है,जो गुटबंदी के कारण हुई है। वही कहते है कि अभी भी समाज को एक नंबर में लाने की जो कमी रह गई है उसमे इन्हें ग्रामीण जनता का सहयोग चाहिए ताकि वह विकास कर सके। इसलिए वह जनता से पूर्ण विश्वास के साथ उम्मीद रखते है कि इस बार जो चुनाव होगी उसमें इन्हे अवश्य सहयोग मिलेगी।