धरहरा(संवाददाता):- दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट मे बिहार के लाल एवं मुगेंर जिले के धरहरा प्रखंड के औडा़बगीचा निवासी महेन्द्र मंडल के पुत्र पारस कुमार का चयन से धरहरा प्रखंड मे हर्ष व्याप्त है।दिव्यांग प्रीमियर लीग डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के एक ही प्रारूप पर आयोजित किया जा रहा है। शारजाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में 3 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 तक भारत देश की प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं, इसका पहला मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा और अंतिम मैच 10 अप्रैल 2021 को होगा। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में अनुभव और शानदार प्रदर्शन के आधार पर ऑल राउंडर के रूप में पारस कुमार को चुना गया है।डीपीएल टूर्नामेंट टीम के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भी उम्मीद करते हुए बोर्ड ने डीपीएल मे पारस को अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करने की बात कही है ।विश्व में अच्छी भावना और बेहतर खेल के साथ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के सभी अधिकारी ने दुबई मे आयोजित डीपीएल क्रिकेट टुनामेंट मे बिहार के लाल पारस का चयन किया है । दुबई जाने से पहले आगरा में पाँच दिवसीय फिटनेस शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे 26 मार्च 2021 को आगरा मे डीपीएल के चयनित खिलाडी़ को बुलाया गया है । बोर्ड ने फिटनेस शिविर में शामिल होने के लिए 28 मार्च 2021 निर्धारित किया है।ठहरने की व्यवस्था युवा छात्रावास, संजय प्लेस आगरा में की गई है। 26 मार्च की शाम के खाने से पहले खिलाडी़यो की उपस्थिति अनिवार्य है। युवा छात्रावास में प्रवेश से पहले कोविड- 19 प्रमाण -पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है । जदयू महिला प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बबीता राय मंडल ,अतिपिछडा़ प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह ,धरहरा प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख फुला देवी ,जिला परिषद के पूर्व सदस्य मनोज पासवान सहित खेल प्रेमियो ने बिहार के लाल एवं मुगेंर जिले के धरहरा प्रखंड के औडा़बगीचा निवासी पारस कुमार को डीपीएल मैच मे चयन होने पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने खेल प्रदर्शन से देश का नाम रौशन करने की बात कही है ।