धरहरा(संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में एक घर में आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि ईटवा निवासी श्रवण साह पिता- रामचन्द्र प्रसाद साह का ईटवा महादलित टोला के पास ईंट-पक्के का एक मकान है जिसमें वे गाय को रखते हैं तथा गाय का चारा हेतु भुस्सा के साथ-साथ टोकरी रखते हैं जिससे वे लोग अपना रोजी-रोटी चलाते हैं, वहीं श्रवण साह ने बताया कि दोपहर के करीब साढ़े तीन के आसपास ग्रामीणों ने सूचना दी कि घर में बहुत तेज आग लगा हुआ है उसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। तत्पश्चात ग्रामीणों ने दमकल वाले को भी सूचित किया, जिसके बाद दमकल भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूर्ण रूपेण आग पर काबू पा लिया।श्रवण साह ने बताया कि जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक उनका घर का सारा सामान वह करीब सात हजार के आसपास की टोकरी व घर का दरवाजा, दुकान का सारा रैंक जलकर राख हो गया। घटनास्थल पर धरहरा अंचलाधिकारी पूजा कुमारी व धरहरा पुलिस पहुंच पीड़ित को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।