धरहरा(संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह गाँव मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो मे मारपीट की घटना मे एक पक्ष के पाँच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।जख्मी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा मे किया गया एवं दो लोगो को गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल मुगेर रेफर किया गया।पीडि़त पक्ष के माताडीह निवासी अरविन्द कुमार ने मारपीट के मामले मे माताडीह गाँव के महेन्द्र यादव,सहेन्द्र यादव,रविन्द्र यादव,रंजन यादव, फुटन यादव ,राजाराम यादव, शैलेश कुमार ,मिथुन कुमार , माटो यादव के विरुद्ध धरहरा थाना को लिखित आवेदन देकर कारवाई की माँग किया।अरविन्द यादव ने बताया कि जब मेरा पुत्र सौरभ कुमार माताडीह चौक पर पहुँचा तो घात लगाए महेन्द्र यादव, सहेन्द्र यादव ,रविन्द्र यादव सहित नौ लोगो ने हथियार से लेंस होकर मेरे पुत्र को घेरकर लोहे के रड से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया ।हल्ला सुनकर जब हमलोग अपने घर से निकले तो महेन्द्र यादव सहित नौ लोगो ने हम लोगो को लोहे के रड से मारना प्रारंभ कर दिया जिसमे मै ओर मेरा पुत्र सौरभ कुमार,गौरव कुमार ,पियुष कुमार,एवं बीच बचाव करने पहुँचे ब्रजेश कुमार को सिर पर मारकर जख्मी कर दिया । गहरा जख्म होने के कारण सौरभ एवं ब्रजेश को सदर अस्पताल मुगेंर रेफर किया गया है । इस मामले मे धरहरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि पीडि़त पक्ष के लोगो ने लिखित आवेदन दिया है । दोषियो के विरुद्ध कारवाई की जाएगी ।