धरहरा(संवाददाता):ल‌‌ड़ैयाटाँड़ थाना क्षेत्र के जसीडीह गांव में अपने जमीन को देखने पहुंचे उत्तर टोला धरहरा निवासी रणबीर कुमार कुशवाह के पुत्र अमन कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया।जख्मी अमन कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब मैं रोज की भांति जसीडीह में अवस्थित अपने खेत टहलने गया तो देखा कि मेरे जमीन पर जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदा हुआ था। मैंने आस पास के लोगों से पूछा कि मेरे जमीन पर यह गढ्ढा कौन खोदा है,इसी पर जसीडीह निवासी लक्ष्मी मंडल के घर से छः से सात लोग निकले ।सभी के हाथ में लोहे का रड और डंडा था,लक्ष्मी मंडल के कहने पर वे लोग हमारे साथ गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट प्रारंभ कर दिया जिस कारण लोहे के रड से मेरा सिर फट गया उक्त लोगो ने मुझे मारपीट करने के दौरान गले से ढाई भर का सोने का चैन भी छिन लिया । राहगीरों के सहयोग से मेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा में चिकित्सक ने इलाज किया।इस बावत लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि जख्मी युवक अमन कुमार के द्वारा लक्ष्मी मंडल सहित चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है संबंधित लोगों के विरुद्ध जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।