बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वतंत्र मजदूर दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिलीप पासवान से साक्षात्कार लिए , जिसमे उन्होंने बताया कि मुखिया का चुनाव योग्यता के आधार पर किया जाय और पांच वर्ष के कार्यकाल में किसी मुखिया द्वारा किसी तरह की अनियमितता बरती गयी है तो उसकी उच्स्तरीय जाँच की जाय और उसको चुनाव लड़ने से वंचित किया जाय। साथ ही इन्होने बताया कि जो शराब न पीता हो ,ईमानदार हो ,कम से कम इंटर पास हो और भरष्टाचार में लिप्त न हो ऐसा मुखिया चाहिए। इनके क्षेत्र में ग्रामसभा लगाया आता है जिसमे योजनाओं पर चर्चा होती है। गाँव में कई सारी योजनाये है जो अभी आधी अधूरी चल रही है। इसलिए गाँव का विकास तभी संभव है जब योग्यता के आधार पर मुखिया का चुनाव किया जाय। इन्होने यह भी बताया की बहुत से मजदूरों का मनरेगा कार्ड अब तक नहीं बनाया गया एवं ग्राम सभा में नल जल योजना पर चर्चा की गयी साथ ही इसमें हो रही गड़बड़ी की जांच पड़ताल के लिए सरकार से आग्रह किया गया है। इनका यह भी कहना है कि बदलाव की प्रक्रिया यही होनी चाहिए कि मुखिया समाज का उत्थान करें