धरहरा (संवाददाता):शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पैक्स चुनाव कराने को लेकर जहाँ हर केन्द्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं वरीय अधिकारी लगातार सभी मतदान केन्द्रों का मुआयना कर रहे है।प्रखंड विकास पदाधिकारी डां प्रभात रंजन व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि धरहरा प्रखंड के तेरह पंचायत में से छः पंचायतो मे पैक्स अध्यक्ष पद हेतु मतदान शान्तिपूर्ण हो रहा है,जिसके लिए कुल 31 मतदान केंद्र बनाए गए है।आपको बता दे कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय अधिकारीयो की भी नजर सभी मतदान केन्द्रों पर बनी हुई है।