धरहरा(संवाददाता):बुनियादी केन्द्र धरहरा के डीपीएम अरुण कुमार चौधरी ने आर्थिक रुप से नि:शक्त लोगो के बीच कंबल वितरित किया।बुनियादी केन्द्र धरहरा के सचिव दीपक कुमार, पप्पु कुमार ने धरहरा मानगढ़ स्थित दिव्यांग जनो के घर पहुँचकर एक दर्जन लोगो को कंबल वितरित क्रम मे कहा कि सरकार आर्थिक रूप से सभी नि:शक्तो को सहायता प्रदान करने के लिए बुनियादी केन्द्र जैसे सरकारी संस्था खोलकर हर सुविधा प्रदान कर रही है ताकि नि:शक्त लोगो को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ शतप्रतिशत मिल सके।डीपीएम अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि बुनियाद केन्द्र के माध्यम से समय - समय पर कैम्प लगाकर कई तरह की योजना वृद्ध ,निशक्त लोगो को प्राथमिकता सूचि के अनुसार प्रदान की जाएगी ।