धरहरा(संवाददाता):सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वकांक्षी योजनाओ का जिलाधिकारी रचना पाटिल ने बुधबार को अमारी पंचायत पहुँचकर निरिक्षण किया।डीएम रचना पाटिल ने अमारी पंचायत के वार्ड नम्बर पाँच एवं वार्ड नम्बर -2 मे हर घर जल का नल की वस्तु स्थिति से भी रू-ब-रु हुई,जहाँ वार्ड नम्बर दो के महादलित टोला मे हर घर नल का जल हर घरो तक नही पहुँचने पर योजना से जुडे़ लोगो से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर महादलित समुदाय के लोगो तक पानी पहुँचाने का निर्देश दिया ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ सभी लोगो तक पहुँच सके।अदलपूर मे मनरेगा व आईसीडीएस विभाग के संयुक्त रुप से बनाए गए आँगनबाडी़ केन्द्रो के भवन के जमीनी हकीकत से भी अवगत हुई।मनरेगा योजना से नकटा आहार के दोनो तरफ वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया तथा धान अधिप्राप्ति हेतु कृषको को भी अपने-अपने धान सरकारी मूल्य पर पैक्स को देने को कहा ताकि किसानो को सरकार के योजनाओ का लाभ शतप्रतिशत मिल सके।मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार,सीओ पुजा कुमारी,अमारी पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार,उपमुखिया सह वार्ड पाँच की वार्ड सदस्या कौशल्या देवी,वार्ड पन्द्रह के वार्ड सदस्य पांडव गुप्ता सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।