धरहरा(संवाददाता):सरकार जल-जीवन हरियाली को लेकर जहाँ खजाना खोल रखी है वही वन विभाग स्थाई पौधशाला धरहरा मे कार्यरत मजदुरो को छह माह से मजदुरी नही मिलने के कारण मजदुरो के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।वन विभाग धरहरा के स्थाई पौधशाला मे वर्षो से कार्यरत मजदूर सच्चिदानंद सिंह,बद्री मंडल सहित अन्य मजदुरो ने बताया कि हमलोगो को अगस्त माह से मजदूरी वन विभाग धरहरा द्वारा आज तक भुगतान नही किया गया है जिससे हमलोगो के घरो मे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि स्थाई पौधशाला मे मिट्टी काटकर पौधो को बीज बुआई के साथ सिंचित कर पौधा को उगाने का कार्य किया लेकिन छह माह से मजदूरी नही मिला इसके बावजूद मजदूरी मिलने की आस मे मजदूरी आज भी निरंतर कर रहा हूँ।वन विभाग द्वारा हमलोगो को प्रत्येक दिन की मजदुरी दो सौ 68 रुपये की दर से दी जाती है।वनो के क्षेत्र पदाधिकारी सदानंद राम भी मजदूरों के मजदूरी पर चुप्पी साधे हुए है और आवंटन नही रहने की बात कह रहे है जिससे मजदुरो मे वन विभाग के पदाधिकारीयो के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।