धरहरा(संवाददाता):प्रखंड के धरहरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नम्बर एक निवासी नूर मोहम्मद के घर पर व्रजपात गिरने से घर जलकर राख हो गया लेकिन महीनो बीत गए किन्तु आज भी सरकारी सहायता के लिए पीडि़त अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।विदित हो कि 10 जूलाई शुक्रवार की रात्रि को नूर मोहम्मद के खपरैल मिट्टी के घर पर अचानक ठनका गिरने से घर जलकर राख हो गया था।नूर मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ अपने बगल मे ही रह रहे पुत्र के पास रात्रि मे गया था जिसके कारण पति,पत्नी और परिवार के सदस्य इस व्रजपात की चपेट मे आने से बच गए अन्यथा कई की जान जा सकती थी।नूर मोहम्मद की पत्नी नसीमा खातुन ने बताया कि मै अपने घर के बगल मे अपने पुत्र के घर अपने खपरैल घर मे ताला लगाकर गई थी।करीव 10 बजे रात्रि को कडा़के की बिजली चमकते हुए बहुत जोर से मेरे खपरैल घर पर व्रजपात गिरा जिसमे मेरा खपरैल का घर जलकर नष्ट हो गया।घर मे रखे पलंग,कपडा़,पंखा,पुराना टेलिविजन,गैस चुल्हा,जेवर,दो मोबाईल,आधार कार्ड ,बैक पासबुक, पन्द्ररह हजार रुपया जो मै नागपंचमी के दिन फल बेचकर जमा की थी सभी इस व्रजपात ने जलाकर राख कर दिया।व्रजपात गिरने की सुचना पर अंचलाधिकारी अब्बुल हुसैन 11जुलाई शनिवार को मुखिया अजय कुमार सिंह के साथ पीडित़ परिवारो के घर पहुँचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया एवं सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही थी,लेकिन छह माह बीत गए लेकिन सरकार द्वारा दी जाने बाली सहायता राशि आज तक नही मिल पाई।वर्त्तमान सीओ पुजा कुमारी के पास भी सहायता हेतु फरियाद लगाई लेकिन बेरहम लोगो ने हम गरीब की कोई सहायता नही कि और कहा कि आपदा प्रबंधन से जब राशि आएगी तब सरकार का मुआवजा राशि मिलेगी।सनद रहे कि नूर मोहम्मद सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट भरता है जिन्हे रहने के लिए जो घर था वह भी व्रजपात के कहर ने जला दिया जिसके कारण पीडि़त को कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।पीडि़त परिजनो ने मुगेंर के जिलाधिकारी रचना पाटिल से हर संभव सहायता करने की माँग की है ।