धरहरा (संवाददाता):धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान।धरहरा बाजार मे गुरूवार की शाम धरहरा थाना अध्यक्ष खुद दल-बल के साथ सङक पर खङे हो कर वाहन चैकिंग कर रहे थे इस दौरान वे बिना हेल्मेट सवार, त्रिपल सवार,बिना मास्क वाले दो पहिया वाहन को रोककर उनका जुर्माना काटते नजर आए।सनद रहे कि 1 जनवरी को किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो,इसके लिए धरहरा पुलिस पूरी तरह से सजग दिख रही है।जहाँ एक तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओ पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस सङक पर दिख रही है।