धरहरा (संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के बरमन्नी गाँव से 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक ब्यक्ति को धरहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बरमन्नी गाँव की ओर से सङक के रास्ते एक ब्यक्ति आ रहा कि तभी अचानक पुलिस गाङी देखते ही वह खेतो मे भागने लगा,जिसपर उन्हे संदेह हुआ तो उन्होंने खेतो मे उसका पीछा किया जिसके बाद काफी मसक्कत के बाद उसे पकङा गया,जिसके पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।थाना अध्यक्ष ने कहा कि 1 जनवरी को लोग पिकनिक मनाने के लिए बरमन्नी व बरमसिया के पहाङी झरनो पर जाते है,इसी कारण से धरहरा पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे पुलिस गस्ती तेज कर दी है।पुलिस गस्ती के दौरान ही एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन शराब माफियो के विरूद्ध लगातार कारवाई कर रही है।धरहरा थाना क्षेत्र मे शराब बेचने बालो को बख्सा नही जाएगा।सूचना मिलने पर इसी तरह कारवाई की जाएगी ।