धरहरा(संवाददाता):-धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा संतनगर में जमीन विवाद को लेकर किशोरी बिन्द ने अपने पुत्र व कुछ सहयोगियों को साथ लेकर राजाराम बिन्द के परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।ईटवा संतनगर निवासी राजाराम बिन्द एवं किशोरी बिन्द के बीच जमीन विवाद को लेकर धरहरा जनता दरबार में मामला चल रहा था इसी को लेकर राजाराम बिन्द एवं उसकी धर्मपत्नी शनिवार को 11 बजे धरहरा थाना के जनता दरबार में पहुँची थी,लेकिन किशोरी बिन्द जनता दरबार में नही पहुँच कर मौके का फायदा उठाते हुए अपने सहयोगियों के साथ राजाराम बिन्द के घर पहुँच कर गाली-गलौज करते हुए उसकी दोनो पुत्री व पुत्र के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया और उसके मिट्टी के घर को तोङ-फोङ कर दिया तथा उसके सभी कीमती सामान को अपने साथ लेकर चला गया।इन्टर मे पढ रही राजाराम की पुत्री मनीषा कुमारी ने बिलखते हुए बताया कि जब हमारे माता-पिता धरहरा थाना के जनता दरबार गए हुए थे तभी करीब 12 बजे दिन मे दशरथी निवासी किशोरी बिन्द व उसका पुत्र राजीव बिन्द,विभीषण बिन्द,जुल्मी बिन्द सहित दर्जनो लोगों के साथ मेरे घर पहुँच कर गाली-गलौज करते हुए हम सभी भाई-बहन के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया एवं घर मे रखे सामान को तोङफोङ किया एवं कीमती सामान ले लिया और मेरे घर से हमलोगो को भगा दिया।तब मै रोते-बिलखते धरहरा थाना पहुँची और इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दिया।घटना की जानकारी मिलते ही राजाराम बिन्द ने किशोरी बिन्द सहित एक दर्जन से अधिक लोगो के विरूद्ध गाली-गलौज करने एवं मारपीट करने तथा घर को तोङफोङ कर घर से भगा देने के संबंध में लिखित शिकायत धरहरा थाना को दी है।इस मामले में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने पीङित परीजनो को न्याय संगत कारवाई करने का भरोसा दिया है।