धरहरा(संवाददाता):प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी केन्द्र धरहरा के सभागार में दिव्याग शिविर का आयोजन किया गया ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डां प्रभात रंजन ने दिव्याग शिविर मे दिव्यागो के बीच श्रवन यंत्र का वितरण किया।दिव्याग चन्द्रदेव पासवान व महेन्द्र पासवान को श्रवन यंत्र वितरित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जनो को हर सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है,इसलिए दिव्याग,भिक्षुक एवं असहाय वृद्ध लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ उठाऐ ताकि दिव्याग लोग अपने आप को असहज महसूस न कर सके।उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र के माध्यम से असहाय व विधवा को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए बुनियाद केन्द्र सक्षम है।मौके पर डीपीएम अरूण कुमार,सेन्टर मैनेजर कश्मीरी चौधरी,नाजमीन खातुन सहित बुनियाद केन्द्र के कर्मी मौजूद थे।