धरहरा(संवाददाता):शराबबंदी को लेकर सरकार लाख कोशिश कर ले पर शराब एवं शराबियो का गठजोड़ पुराना है जिससे प्रशासन को शराबियो एवं शराब मे लिप्त लोगो पर अंकुश लगाना धरहरा मे मुश्किल साबित हो रही है।धरहरा बाजार मे नशे की हालत मे एक शराबी ने अपने साथियो के साथ सोमबार की रात्रि एक दुकानदार को जहाँ मारपीट कर जख्मी कर दिया वही मंगलबार की शाम धरहरा थाना क्षेत्र के भलार निवासी 26 वर्षीय छोटु सिंह को ईटवा गांव के सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचाते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धरहरा पुलिस पीडि़त लोगो की शिकायत एवं मध अधिनियम के साथ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज अपने कर्तव्यो का निर्वाह तो कर रही है परंतु पुलिस प्रशासन का भय शराबियो एवं शराब माफियो मे नही है।धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह एवं लडै़याटाड़़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर समय -समय पर शराब माफियो के ठिकाने पर छापेमारी कर कई भट्टीयो को ध्वस्त तो कर ही रहे है लेकिन देशी एवं विदेशी शराब के अवैध विक्रेता पुलिस-प्रशासन के आँखो मे धुल डालकर शराब के उधोग-धंधे मे लगे है जिसके गिरेवान तक पहुँचने मे धरहरा एवं लडै़याटाड़ की पुलिस विफल साबित हो रही है ।