धरहरा(संवाददाता):नौकरशाह की उदासीनता के कारण धरहरा अंचल कार्यालय मे अपने जमीन की जमाबंदी को लेकर दर-दर भटक रहे है 80 वर्ष के वृद्ध । बाहाँचौकी पंचायत के सुन्दरपुर निवासी 80 वर्षीय बुध्दु महतो अपने जमीन की जमाबंदी सुधार हेतु ढाई वर्ष पूर्व अंचल कार्यालय धरहरा मे आवेदन दिया,लेकिन नौकरशाह की उदासीनता के कारण आज तक वृद्ध की डेढ कट्ठा जमीन की जमाबंदी सुधार नही हो पाया।80 वर्ष के वृद्ध जब किसी प्रकार से पैदल चलकर प्रखंड पहुँचे तो सीओ पुजा कुमारी ने संबंधित कर्मचारी का मोबाईल नम्बर देकर आश्वासन का घुट पीलाकर चलता कर दिया लेकिन वृद्ध का जमाबंदी सुधार नही हो पाया।इस संबंध मे जब संबंधित राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार से पुछा गया तो बताया गया कि संबंधित वृद्ध के जमीन की जमाबंदी सुधार हेतु डी सी एल आर को लिखा गया है । सनद रहे कि धरहरा अंचल कार्यालय मे बिचौलीयो एवं दलालो को पदाधिकारीयो का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण दलालो के माध्यम से आने बाले लोगो का काम समय सीमा के अनुरुप हो जाती है और जो लोग दलालो के माध्यम से नही आते है उसका काम महीनो यू-ही फाइल धुल फाँक रही है जिससे नीतीश सरकार का भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सपना अब सपना बनकर रह गया है।