धरहरा (संवाददाता):बिहार सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना धरहरा प्रखंड मे भ्रष्टाचार की भेट चढ चुकी है।सनद रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल घर-घर पहुँचाने के लिए जो पंचायतो को राशि खर्च करने का अधिकार सौपा था वह प्रखंड के पदाधिकारीयो,कर्मीयो एवं जनप्रतिनिधियो ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढा़ दिया।धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित आजिमगंज पंचायत के वार्ड नम्बर एक मे तीन वर्ष पूर्व हर घर नल का जल पहूँचाने के लिए एक सौ दस फीट का बोरिंग कर जल मीनार तैयार की गई परंतु यह जल मीनार भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाने के कारण हर घरो तक हर घर नल का जल पहुँचाने मे विफल साबित है।वार्ड सदस्या भारती देवी ने बताया कि वर्ष 2018 मे ही उनके वार्ड के 125 घरो मे सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुचाने के लिए राशि आवंटित हो गई थी किन्तु धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी के कहने पर यह हर घर नल का जल योजना का काम ग्लैक्सी एंटरप्राइजेज को दिया गया,किन्तु तीन वर्ष होने को है 125 घरो को पानी मिलना तो दूर की बात है अभी तक मात्र 60 घरो मे ही पाइप व नल लगा है।बाकी का घर अभी भी ज्यो का त्यो है।वार्ड सदस्या ने बताया कि जब इस संबंध में ग्लैक्सी एंटरप्राइजेज के मालिक सिपू भारती से बात करके काम को जल्द पूर्ण कर सभी घरो तक सरकार के योजनाओं को पहुँचाने के लिए कहा गया और ऐसा नही करने पर पदाधिकारीयो से इसकी शिकायत करने की बात कहीं गई तो सिपू भारती साफ शब्दों में कहते है कि तुम पदाधिकारियों की चिंता मत करो वे हमारे साथ है।वार्ड सदस्या ने ये भी बताया कि जब सिपू भारती के कारनामे से धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया तो वे हमे डांट कर भगा दिये और आज तक लोगो को सरकार का हर घर नल का जल का लाभ वार्ड के लोगो को नही मिल पाया है ।वहीं बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने बताया कि हर घर नल का जल योजना को पूर्ण करने का निर्देश योजना से जुडे़ लोगो को दी गई है।जल्द ही योजना का लाभ संबंधित वार्ड के लोगो को मिलेगा ।