धरहरा (संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पंचायत के रेडक्रास सोसाइटी द्वारा स्थित अमित किराना स्टोर की दुकान मे कुछ अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर हजारों रूपये की राशि का सामान चोरी कर लिया।इस संबंध में पीडि़त दुकानदार ईटवा निवासी सुधीर साव ने बताया कि जब हम शनिवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे तो रविवार की सुबह जब रोज की तरह दुकान खोलने पहुँचे तो देखा कि मेरा दुकान का ताला टूटा हुआ है ।इसकी सूचना हमने धरहरा थाना को दी।सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर चोरी होने की अद्यतन जाँच किया।दुकानदार ने बताया कि चोरो ने मेरे दुकान मे रखे 8 टीना सरसो का तेल,15 बोतल एक लीटर का सरसो तेल,डब्बा मे रखे 3 किलो काजू,20 दर्जन अमूल्या का पैकेट,100 ग्राम वाला 5 दर्जन बजाज तेल,1 पेटी डब साबुन, आधा किलो वाला 15 बोतल हार्लिक्स ,8 किलो छुहारा सहित अन्य सामान व गल्ले से करीब दो हजार रूपये नगदी की चोरी चोरो ने कर लिया।सनद रहे कि ईटवा तिनबटिया चौक पर प्रशासन द्वारा चौकीदार की नियुक्ति की गई लेकिन तीनबटिया मुख्य सङक के पास के दुकान से चोरी होना प्रशासनिक शिथिलता को भी दर्शाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।