प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा-- नया भवन 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओंको पूरा करने का स्थान होगा। प्रधानमंत्री ने कहा-- राष्ट्रहित सर्वोपरि है। विचार और दृष्टिकोण में विविधता जीवंत लोकतंत्र को सशक्त बनाते हैं। कृषि मंत्री ने कहा - कृषि सुधार किसानों के हित में है। देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 94 दशमलव सात-चार प्रतिशत हुई। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पांचवे चरण के चुनाव में 51 प्रतिशत मतदान हुआ। भारत और नेपाल ने कोविड काल में अस्थाई विमानसेवा शुरू करने का फैसला किया।