धरहरा(संवाददाता):ऐतिहासिक रेल इंजन कारखाना जमालपुर में वर्क लोड बढ़ाने के साथ-साथ रेल कारखाना तथा रेल क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं तथा रेल कर्मियों की मांगों के समाधान की दिशा में पहल करने को लेकर जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने मुख्य कारखाना प्रबंधक एस विजय से मुलाकात की।विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए रेल इंजन कारखाना स्थित डीजल पीओएच शॉप को इलेक्ट्रिक पीओएच वर्कशॉप में परिवर्तित करते हुए इलेक्ट्रिक इंजन पीओएच का कार्यभार दिए जाने,रेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा रेल इंजन कारखाना जमालपुर को दिए गए एमू तथा मेमू का कार्यभार संपन्न कराने की दिशा में आधारभूत संरचना के लिए फंड उपलब्ध कराने,रेल इंजन कारखाना के अधीन रेलवे उपक्रम के रूप में जमालपुर नया स्थापित रेलवे डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में परिवर्तित किए जाने,ट्रेड अप्रेंटिस तथा एक्ट अप्रेंटिस के लंबित पड़े मामलों की यथाशीघ्र निष्पादन कर बहाली सुनिश्चित करने,रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का दर्जा देते हुए अस्पताल में पुनः मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर पदाधिकारी, स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की रिक्त पदों पर नियुक्तियां,सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के योग्य सभी चिकित्सीय उपक्रमों से अस्पताल को लैस कराते हुए सभी रेलवे कॉलोनियों में पहले से मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार कराते हुए वहां योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति सुनिश्चित कर नियमित ओपीडी की सेवा आरंभ करने,दिवंगत रेल कर्मियों के आश्रितों की यथाशीघ्र बहाल करने,सीआरआरआई के कार्य के दौरान लापरवाही की वजह से रेलवे से सटे नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 एवं 7 में जलजमाव की जो स्थिति पैदा हो चुकी है और इस जलजमाव के वजह से इन क्षेत्रों में भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है।जलजमाव को दूर करने के लिए इन क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम निर्माण करने की दिशा में नगर परिषद जमालपुर को एनओसी के माध्यम से अनुमति प्रदान करने,रेलवे बड़ी पुल पर चल रहे निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करते हुए नेशनल इंस्टिट्यूट से गोल्फ ग्राउंड पर सड़क का निर्माण कराने,रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले सभी संपर्क पथों के अलावा नाले का मरम्मतीकरण करते हुए उनका जीर्णोद्धार के साथ-साथ रेलवे के सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग उठाई है।वहीं सीडब्ल्यूएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सीडब्ल्यूएम ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जाएगा।इस दौरान कांग्रेस नेता प्रो देवराज सुमन,कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महामंत्री ब्रह्मदेव चौरसिया,नगर अध्यक्ष साईं शंकर,वरिष्ठ कांग्रेसी भूपेंद्र सिंह,अरुण मंडल,आर के मंडल एससी-एसटी एसोसिएशन के सचिव चांदसी पासवान सहित राजद नेता विरंजन मंडल, युवा राजद नगर अध्यक्ष राज गुप्ता महासचिव चंदन पासवान मौजूद थे।