धरहरा (संवाददाता):तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजपुताना क्रिकेट क्लब भलार और दौलतपुर जमालपुर के बीच खेला गया।खेल बङा ही रोमांचक रहा।दोनो टीमे ने अपना-अपना फूल परफार्मेंस का प्रदर्शन किया।अंततः राजपुताना क्रिकेट क्लब भलार ने दौलतपुर को जबरदस्त टक्कर देते हुए उसे 7 रनो से हराया और जीत का शेहरा भलार की टीम ने अपने नाम कर लिया।राजपुताना क्रिकेट क्लब भलार की ओर से कप्तान रमन कुमार सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के हौसले को मजबुत करने का काम किया तो वही दौलतपुर टीम की ओर से रजक कुमार ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए कङी टक्कर देने का काम किया।दोनो टीमो की हौसले को बढाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप मे धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह उपस्थित थे,तो वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह भी मौजूद रहकर दोनो टीमो को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे थे।विजेता टीम को धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कप व मेडल देकर सम्मानित किया तो वहीं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर ईटवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, पवन सिंह,अरविंद सिंह सहित भलार गाँव के दर्जनो प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।