संग्रामपुर प्रखंड के कटिहारी पंचायत के पतघाघर गांव के शमीम संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग को घंटों से अधिक किया गया जानकारी के अनुसार पतघाघर गांव निवासी मंजय यादव की अचानक मायागंज अस्पताल में मृत्यु हो जाने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर के गंगटा संग्रामपुर मुख्य मार्ग को घंटों से अधिक किया गया वही मृतक की पत्नी बेबी देवी की कल सुबह हमें मुकेश यादव जो कि श्रीपुर के रहने वाले हैं उनके द्वारा या फोन किया गया कि आपका पति मंजा यादव जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भर्ती है आप जल्द से जल्द यहां स्थिति में वहां पहुंचा तो अपने पति को का शरीर मायागंज हॉस्पिटल के गेट के सामने पड़ा हुआ नजर आया उनको लेकर पहुंचा सुबह होते ही ग्रामीणों ने इसको लेकर के संग्रामपुर गंगटा रोड को घंटो जाम किया गया टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के एसआई शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर के ग्रामीणों को समझा-बुझाकर के जाम को हटाया गया उन्हें सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों से अधिक वाहनों का जाम देखने के लिए मिला वहीं मृतक के पत्नी माता एवं छोटे छोटे बच्चे को रो रो कर के बुरा हाल हो गया था