जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगड़ोरा में पुलिस ने कारवाई में सट्टेबाज गैंग के सरगना गिरफ्तार सहित लाखों रुपये बरामद किया हैं। मिली सूचना पर एसपी लिपि सिंह ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया था। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौरा से कैलाश उर्फ कालिया को हिरासत में लिया गया। उसके पास से एप्पल कंपनी का लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपए नगद, चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब किताब से जुड़ा ब्यौरा भी लैपटॉप में पाया गया है। कालिया के नेटवर्क में करीब पचास लाख रुपए से ऊपर का सट्टा लगा हुआ था। सट्टेबाजी के इस धंधे में काफी लोग शामिल थे और मोबाइल फोन से ही कैलाश उर्फ कालिया इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। अपने घर से ही वह इस नेटवर्क को ऑपरेट करता था। टीवी पर आईपीएल का लाइव मैच देखकर वह मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाने वालों के संपर्क में रहता था और हर बॉल पर बनने वाले हर रन के हिसाब से सट्टा लगाया जाता था। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक सट्टा लगाया जाता था। हर ओवर में किस बल्लेबाज द्वारा कितने रन बनाए जाएंगे इस पर भी वह सट्टा लग जाता था। पूछताछ में उसने कई लोगों के नाम बताए हैं. ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को भी नगद बरामदगी की सूचना दी जा रही है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
