बिहार राज्य के मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के मुंगेर जिला से संवाददाता नरेश आनंद मोबाइल वाणी के माध्यम इस खबर के असर बताते हुए कहते हैं कि तीनबटिया चौक बाजार में जीर्ण हुए फ्लाईओवर को ठीक करने लिए आस पास के लोगो ने मोबाइल वाणी पर इस खबर को रिकॉर्ड करवाया और इसकी सुचना जिला प्रशासन को दिया गया।इस खबर के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंभीरता लेते हुए एजेंसी को ख़राब हुए फ्लाईओवर को ठीक करने का आदेश दिया और फ्लाईओवर को ठीक किया गया।
