लगातार डीजल शेड जमालपुर में घटते कार्यभार को लेकर शनिवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जमालपुर (ओपन लाइन) शाखा द्वारा डीजल गेट समक्ष  गेट मीटिंग व आक्रोश प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व शाखा सचिव के डी यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष प्रमोद रंजन प्रसाद ने किया । मेंस यूनियन गेट मीटिंग जरिये रेल प्रशासन से मांग किया कि फरवरी 2020 के जी एम ,पीएनएम मीटिंग में जो डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में बदलने का प्रस्ताव का निर्णय लिया गया था। जिसमें प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता ने डीजल शेड में तत्काल मेमो के रखरखाव देने की बात लिखित रूप में कहा था। जो वो अपने वादे से मुकर रहे हैं और मेमो का कार्यभार साहेबगंज डीएमयू शेड को देना चाह रहे हैं जो कि डीजल शेड के कर्मचारियों के साथ धोखा हैं। वहीं रेलनगर जमालपुर बाजारों को उजाडऩे का एक षडयंत्र साबित होगा। जबकि पिछले वर्ष डीजल शेड से 11 इंजन का कार्यभार खत्म कर दिया गया था l वर्तमान में भी डीजल के 13 इंजन को कार्य से वापस ले लिया गया है l अब केवल 34 इंजन का कार्यभार शेष रह गया है और आगे भी डीजल इंजन को कार्य से जल्द ही अलग करने की संभावना है । सचिव केडी यादव ने कहा कि डीजल पीओएच बंद से डीजल शेड में अरबों रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार हो जाएगा और डीजल शेड के कर्मचारियों को इधर-उधर भटकना पड़ेगा। अतः ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जमालपुर (ओपन लाइन) शाखा यहां के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी अपील करती है कि डीजल शेड को बचाने के लिए आगे आऐ। और यूनियन के संधर्ष में हम लोगों को साथ दें क्योंकि डीजल शेड खत्म हो जाने से जमालपुर शहर का बाजार भी प्रभावित होगा। इस अवसर पर एस डी मंडल, सुबोध कुमार रंजन, सत्येंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद, नीतू देवी, रंजन सिंह, राज बिहारी राय, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, संगीता कुमारी, ज्योति, अंजू कुमारी, माला देवी, निर्मला देवी, दशरथ, गोपी, गरीब यादव इत्यादि उपस्थित थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।